उत्तराखंड के लालकुआं से फिर चलेगी प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन

उत्तराखंड के लालकुआं के लिए एक बार फिर से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाएगी। इस बार ट्रेन का संचालन सूबेदारगंज की जगह प्रयागराज जंक्शन से होगा। लालकुआं वीकली स्पेशल ट्रेन हर बृहस्पतिवार को प्रयागराज से और हर शुक्रवार को लालकुआं से चलेगी। प्रयागराज जंक्शन से गाड़ी (संख्या 04117) की रवानगी 18 सितंबर से 6 नवंबर तक हर बृहस्पतिवार रात 11:30 बजे होगी। ये ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा स्टेशन रुकते हुए अगले दिन 12:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
इसी तरह लालकुआं से गाड़ी संख्या 04118 का संचालन प्रत्येक शुक्रवार 19 सितंबर से सात नवंबर तक होगा। लालकुआं से दोपहर 2:50 बजे चलकर ये ट्रेन अगली सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।18 कोच की लालकुआं वीकली स्पेशल में स्लीपर के आठ, सामान्य श्रेणी के पांच, एसी टू के दो, एसी टू का एक एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे।
