Pantnagar Kisan Mela 2025 : पंतनगर में शुरू हुआ 117 वा किसान मेला, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

0
Screenshot 2025-03-08 at 10.10.27 AM

पंतनगर : पंतनगर के जीबी पंत विश्वविद्यालय के गाँधी मैदान में 117 वे किसान मेले खरीफ का शुभारम्भ हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद अजय भट्ट मौजूद रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर किसान मेले का शुभारम्भ किया । साथ ही पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला और लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट भी इस अवसर पर मौजूद रहे । वही विश्वविद्यालय की तरफ से कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान द्वारा सभी अतिथियों, किसानों और आम लोगों का मेले में स्वागत किया गया ।

पन्तनगर किसान मेला 7 से 12 मार्च तक जीबी पंत यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा है । पंतनगर किसान मेला जीबी पंत यूनिवर्सिटी द्वारा साल में 2 बार रबी और खरीफ फसलों के आधार पर आयोजित किया जाता है । साल 1960 में बनी जीबी पंत कृषि यूनिवर्सिटी स्वतंत्र भारत की पहली पहली कृषि यूनिवर्सिटी है, जिसने भारत में हरित क्रांति या ग्रीन रेवोलुशन की खोज और सफलता में एक अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी ।

आपको बता दे हरित क्रांति या ग्रीन रेवॉल्यूशन, कृषि में आधुनिकीकरण का एक दौर था. भारत में इसकी शुरुआत भारत में 1967-68 में हुई । इसका मकसद देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाना था. वर्ष 1967 से 1978 की अवधि में हुई हरित क्रांति ने भारत को खाद्यान्न की कमी वाले देश की श्रेणी से निकालकर विश्व के अग्रणी कृषि देशों की श्रेणी में खड़ा किया।

पंतनगर किसान मेले में पूरे देश से किसान, कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ, शोधकर्ता व उद्योग अपने उत्पाद और प्रदर्शनियों के साथ लोगों के बीच में है…जहा किसानों ही नहीं बल्कि सभी के लिए देखने..जानने..सीखने और खरीदने-बेचने के लिए काफी कुछ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *