Uttrakhand : कंक्रीट का जंगल बनता तराई, Udham singh Nagar में 790 अवैध कॉलोनियां चिन्हित

0
COLONY_TH

Uttrakhand : अगर आप भी उधम सिंह नगर में किसी आवासीय कॉलोनी में मकान या प्लाट लेने की सोच रहे है तो आपको सावधान रहने की जरुरत है ….दरअसल जिला प्रशाशन ने उधम सिंह नगर में 790 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की है….जिले में नियम कानूनों को तक पर रख कर खेती की जमीन पर  मनमाने ढंग से कंक्रीट बिछाया जा रहा है.

जाँच में गदरपुर में कृषि भूमि में 109 और अकृषि भूमि पर 13 अवैध कॉलोनियां सामने आयी है. जसपुर में 88 और बाजपुर में 115 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की जा चुकी है. सबसे ज्यादा काशीपुर में 175 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गयी है, वही किच्छा में 125 , सितारगंज में 99 और रुद्रपुर में 66 अवैध कॉलोनियां चिन्हित हुई है ।

कई कॉलोनियों में प्लाट काटकर विकास कार्य भी करवाए जा चुके है और कॉलोनाइजरों ने मनमाने ढंग से लोगो को बसाना भी शुरू कर दिया है । आपको बता दे की अवैध कॉलोनाइजरों में कई नेता और सफेदपोश लोग शामिल है, खबर है की एक जनप्रतिनिधि के बेटों ने अवैध कॉलोनियां काटी है और कई ने अपनी पत्नियों के नाम से कॉलोनियां काटी है।

साथ ही बाजपुर, गदरपुर समेत कई जगह में गाँवों में  चकबंदी की जमीन पर 25 कॉलोनियां काटी जा चुकी है. चकबंदी के तहत सरकार किसानों को उनकी अलग अलग जगहों पर बिखरें खेतों को एक जगह पर लोकेट करती है और चकबंदी की जमीन का खेती के अलावा किसी और कार्य के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता । इसके बावजूद अधिकारीयों की मिली भगत से चकबंदी की जमीनों पर भी आवासीय कॉलोनियां काटी गयी ।

अवैध कॉलोनियों की शिकायत पर जिला प्रशाशन ने सभी एसडीएमों से खसरा सहित अवैध कॉलोनी की सूचि उपनिबन्धकों को देने को कहा है और उपनिबन्धकों को निर्देश दिए है की वे अवैध कोलोनिओ की रजिस्ट्री न करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *