पंतनगर में 7 से 10 मार्च तक आयोजित होगा 117वा अखिल भारतीय किसान मेला

0
Hx88T4F3_400x400

पंतनगर : जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान ने 7 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित होने वाले 117 वें अखिल भारतीय किसान मेले के बारे में प्रेस वार्ता की । किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी और विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी, केंद्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा व सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी में दोपहर 2 बजे किया जाएगा ।

कुलपति ने बताया की 2030 तक मिलेट्स यानि मोटे अनाज जैसे मड़ुआ/रागी, झिंगोरा,  कोदा आदि की कीमते गेंहूं और धन से ज्यादा हो सकती है, ऐसे में किसानों को इनकी खेती के लिए जागरूक और शिक्षित करना जरुरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *