PM Modi Uttarakhand Visit: हर्षिल में पीएम मोदी : यह दशक उत्तराखंड का…विदेश क्यों जाना ? उत्तराखंड आइये !

0
GlU6UVQa4AI_9qt

उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर उत्तरकाशी के हर्षिल में पहुंचे । उन्होंने मुखबा गांव के मुखीमठ मंदिर में माँ गंगा की पूजा-अर्चना की । हर साल दीपावली के बाद गंगोत्री धाम से माँ गंगा की मूर्ति को शीतकालीन पूजा स्थल के तौर पर मुखबा के मुखीमठ मंदिर में लाया जाता है । पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन या विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देना और उसका प्रचार प्रसार था । इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्थानीय निवासियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया और हर्षिल में जनसभा को सम्बोधित किया । जहा उन्होने माणा हादसे पर शोक व्यक्त किया ।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ये दशक उत्तराखंड का है और उत्तराखंड कि प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश भर के स्कूल विंटर टूर के लिए उत्तराखंड को चुने और उत्तराखंड में विंटर योगा सेशन आयोजित हो। पीएम ने लोगों से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विदेशों का रुख करने के बजाये उत्तराखंड को चुनने कि अपील की, साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए भी उत्तराखंड को बेहतरीन जगह बताया। इस दौरान पीएम मोदी ने 1962 इंडो-चाइना वॉर के बाद से बंद पड़े दो एहम ट्रैक रुट्स को भी शुरू किया ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *