KKR vs RCB: आरसीबी ने जीत के साथ की शुरुआत, विराट-साल्ट की जोड़ी ने एकतरफा किया मुकाबला !

0
Screenshot 2025-03-23 at 2.57.07 PM

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया । कोलकत्ता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 178 रन बनाये । कोलकत्ता की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे के 56 (31) और सुनील नारायण 44(26), ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद, शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्तिथि में खड़ा कर दिया था, पर उस के बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए आखिर 10 ओवरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मात्र लगभग 70 दिए और अन्य 7 विकेट चटकाए । आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड (O4 W2 R22 ) और क्रुणाल पांड्या ( O4 W3 R29 ) ने बेहतरीन गेंदबाजी की ।

वही आरसीबी की तरफ से इस बार विराट कोहली और फिल साल्ट की दमदार जोड़ी की चर्चाये क्रिकेट हलके में पहले से थी और उन पर दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही मैच में मोहर लगा दी। कोहली 59*(36) और साल्ट 56(31) ने मिल कर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 95 रन जोड़े, जिसकी बदौलत आरसीबी ने 22 गेंदे रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *