South Korea : जंगल की आग ने मचाई तबाही, अब तक डेढ़ लाख लोग घर छोड़ने को मजबूर, 1300 साल पुराना मठ जलकर खाक

0
Screenshot 2025-03-26 at 11.42.35 AM

साऊथ कोरिया के दक्षिणी भाग में जंगल में लगी भीषण आग ने अब तक 18 लोगों को जान ले ली है, इसमें 1300 साल पुराण बौद्ध मठ भी जलकर खाक हो गया पिछले एक हफ्ते से लगी इस आग ने तेज हवाओं के चलते और खतरनाक रूप ले लिया, आग ने अभी तक 43000 एकड़ भूमि को अपनी चपेट में ले चुकी है । जिसमे सैकड़ों भवन जल कर खाक हो चुके है और अब तक लगभग 27000 लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर में शरण लेने को मजबूर हुए । इस आग को कोरिया के इतिहास कि सबसे खतरनाक आग बताया जा रहा है ।

वही बदलते मौसम और तेज हवाओं के चलते सरकार ने साफ़ किया है कि आग पर काबू पाने में और वक्त लग सकता है । इस दौरान आग पर काबू पाने की कोशिश में एक हेलीकाप्टर भी क्रैश हो गया और पायलट की मौत हो गई । इसके बाद सरकार को हेलीकॉप्टरों को बचाव प्रक्रिया से हटाना पड़ा ।

सरकारी विभाग ने जानकारी दी कि उइसोंग क्षेत्र में लगी आग में गोंसू नामक 1300 साल पुराना ऐतिहासिक मठ जल भी जल कर खाक हो गया । हालांकि मठ में मौजूद भगवान बुद्ध की प्रतिमा और अन्य अहम राष्ट्रीय धरोहरों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पंहुचा दिया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *