15 जून के बाद उत्तराखंड आना हुआ महंगा, वाहनों से वसूला जाएगा ग्रीन सेस, इन्हे मिलेगी छूट

15 जून के बाद उत्तराखंड में आने वाले बाहरी वाहनों से ग्रीन सेस फी की वसूली जाएगी..उत्तराखंड परिवहन की तरफ से इस बात की जानकारी दी गयी जिसके लिए विभाग की सभी तैयारियां पूरी है. ग्रीन सेस फीस की वसूली आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरों के जरिये की जाएगी. ये कैमरे गाड़ी की नंबर प्लेट कैप्चर करेंगे जिसके आधार पर सम्बंधित फ़ास्ट ट्रैक खाते से पैसे कट जाएंगे. ग्रीन सेस फी की जो निर्धारित दरें है वो चार पहियाँ वाहनों के लिए 40 रुपये…तीन पहिया वाहनों के 20 और माध्यम और भारी वाहनों के 60 और 80 रुपये होगी. इसमें दोपहिया, इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियां, उत्तराखंड में पंजीकृत वाहन और एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छूट दी जाएगी. सेस की ऑनलाइन वसूली से राज्य सरकार को राज्य में प्रवेश कर रहें वाहनों से राजस्व मिलेगा और बाहरी वाहनों की जानकारी भी बेहतर तरीके से मिलेगी.
