चमोली : थराली में 60 मीटर का निर्माणधीन वैली ब्रिज टूटा, 4000 से ज्यादा लोग प्रभावित

उत्तराखंड के थराली में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा वैली ब्रिज ढह गया जिससे रतगांव के 4000 से अधिक निवासी प्रभावित हुए। 60 मीटर लंबा 2.8 करोड़ 80 लाख का पुल श्रमिकों की लापरवाही के कारण नदी में गिर गया। पहले भी 2013 और 2018 में पुल बह गए थे जिससे हर साल 4 महीने के लिए बरसात में गांव का संपर्क कट जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत और घोर लापरवाही से यह हादसा हुआ है और जांच की मांग की है।
