Rudraprayag Bus Accident : रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी टेम्पो ट्रैवलर, 3 की मौत, 9 लापता और 8 घायल

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हुआ जिसमे यात्रियों से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा….बताया जा रहा है टेम्पो ट्रैवलर में चालक समेत 20 लोग सवार थे, जिसमे 3 की मौत हो गयी, 8 घायल है और 9 अन्य अभी लापता है. हादसे में बचे चालक और अन्य यात्रियों ने बताया की हादसा एक ट्रक द्वारा ट्रैवलर में पीछे से टक्कर मरने के कारण हुआ, जिसके बाद कई यात्री छिटक कर निचे गिर गए और कई ट्रैवलर समेत नदी में जा गिरे, जिनमे 9 लोग लापता है…जिनकी नदी में बह जाने की आशंका है… मौके पर प्रशाशन और sdrf की टीम रेस्क्यू में जुटी है.
