France Hydrogen Deposit : फ्रांस को मिला 92 ट्रिलियन डॉलर का खजाना, बदल सकता है दुनिया की तक़दीर

0
f8cb5a1a10a1933a131e92ac18e398a8

पेरिस: फ्रांस में दुनिया का सबसे बड़े हाइड्रोजन भंडार मिला है ।फ्रांस के मोसेले क्षेत्र के फ़ॉल्स्चविलर में मिले इस प्राकृतिक हाइड्रोजन को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी खोज माना जा रहा है । इस प्राकृतिक हाइड्रोजन भंडार की कुल मात्रा 46 मिलियन टन है। वर्तमान में इस हाइड्रोजन भंडार की कीमत 92 ट्रिलियन डॉलर है, जो समय के साथ कई गुना बढ़ सकती है। इसे फ्रांस के लिए एक छिपा हुआ खजाना माना जा रहा है, जो क्लीन ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है।
बताया जा रहा है की फ्रांस के वैज्ञानिकों को मीथेन खोजते वक्त जमीन के 1,250 मीटर अंदर दबा ये प्राकृतिक हाइड्रोजन का ये भंडार मिला । सफ़ेद हाइड्रोजन के इस भंडार के इस्तेमाल के लिए ज्यादा औद्योगिक प्रक्रियाओं की जरुरत नहीं है..और ना ही ये कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन करता है । विशेषज्ञों के अनुसार सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह विश्व की इधन और ऊर्जा खपत व उत्पाद में एक अहम भूमिका निभा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *